Sad Shayari
Emotional sad shayari/Shayari100.com is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari, Twitter Shayari100.com is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari,Twitter
love shayari
इश्क ऐसेकरो के वो
आपकोछोड़ने के बाद ज़िन्दगीभरकहे,
प्यार तो बस वहीकरती थी !
................... ❤️.......................
जो रिश्ता आपको बार बार धूप में ला खड़ा करे ,
वो कभी भी आपकी छांव नहीं बन सकता
................... ❤️.......................
कुछ तकलीफें ऐसी होती हैं ||
जिन में आंखें नहीं दिल रोता है ||
................... ❤️.......................
इतना तो रुला दिया होता की आंसू छलक जाते,
पलकों में रुके हुए आंसू का दर्द सहा नहीं जाता
................... ❤️.......................
shayari in hindi
तू बे-ख़ौफ़ हो के बढ़ा ताल्लुक़ हमसे,
हम मोहब्बत में लिबास नहीं उतारते.
..................❤️ ....................
मोहब्बत ने हम पर ये इल्जाम लगाया है
वफा कर के बेबफा का नाम आया है
राहें अलग नहीं थी हमारी फिर भी हम ने
अलग अलग मंजिल को पाया हैं !!
...................... 💔.....................
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज
इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज
उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में
हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज !!
.........................💔.........................
एक दर्द और आज सीने में दफ़्न कर दिया
एक ख़ूबसूरत एहसास फिर से मर गया
................... ❤️.......................
उसे बताओ खुशी देर तक नहीं रहती
मेरे गामों पर बहुत मुस्कुरा रहा है कोई
..................💔.....................
दो आँखोँ मेँ दो ही आसूँ.
एक तेरे लिए.. एक तेरी खातिर.
..................💔....................
कुछ मन्नतें पूरी होने तक , वफादार रहना. ज़िंदगी ,,
बहुत अर्ज़िया डाल रखी है मैंने , उम्मीदों के दामन में
.....................💔................
दीवारें सुन लेती हैं चीखें मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बन बैठे हैं!!
................... ❤️.......................
दुनिया की सारी चीजें ठोकर लगने से टूट जाती है ,
लेकिन इंसान वो चीज है जो ठोकर लगने के बाद बनता है
romantic shayari
................... ❤️.......................
ज़ेहन पर बोझ रहा, दिल भी परेशान हुआ,,
कुछ बड़े लोगों से मिल कर बड़ा नुक़सान हुआ!!
................... ❤️.......................
शिकायते लिखनी हो
सुनो हम दर्ज कर देंगे !!
बस हिसाब के पहलु पर
तुम्हारी अदा लिख देंगे !!
गुनाह जिसका ज्यादा हो
सजा उसी को मिलेगी !!
................... ❤️.......................
उसके बदलने का दुख नहीं हैं मुझे
मैं तो खुद के यकीन पे शर्मिन्दा हूं.
................... ❤️.......................
है सियाह बख़्त कोई मुझ जैसा?
जो मुनासिब ना हो किसी के लिए..!!
................... ❤️.......................
एक दिन में सब कुछ खत्म हो जाता है ,
बस दिल में यादें और फोन में नंबर रह जाता है
................... ❤️.......................
सुनो मेने जितनी शिद्दत से तुमसे प्यार किया था एक बार
उतनी ही शिद्दत से तुम मेरी मौत की दुआ मांग लो
................... ❤️.......................
ये किसी पीर या मुर्शिद के बस की बात नहीं..
उदास लोगों के मसले ख़ुदा समझता है..!!
................... ❤️.......................
जहां सब छोड़ दें तुम्हें
वहां से हमें_याद करना तुम
मुर्शिद मेरे सपनों को यूंही महकता रखना,
मैने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ।।
................... ❤️.......................
देखोगे जब किताब-ए-इश्क़ के पन्नो को खोलकर ,
अव्वल भी तेरा नाम होगा..आख़िर भी तेरा !!
................... ❤️.......................
यादें लिख कर पन्ने को जला रही हूं
खुद को अब मैं उसकी यादों से आजाद कर रही हूं.
................... ❤️.......................
तेरी सादगी,तेरी आजिजी,तेरी हर अदा कमाल है,
मुझे फक्र है, मुझे नाज़ है,मेरा यार बेमिसाल है।
................... ❤️.......................
गुज़र गया पूरा दिन काम काज में,
हमने तेरे वास्ते रात को बचाए रखा है ।
................... ❤️.......................
किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा है।
कितनी अजीब है ना ये दुनिया, कोई मिलना नहीं चाहता मुझसे,
और कोई इन्तजार करने बैठा है...!
................... ❤️.......................
उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।
................... ❤️.......................
दुनिया मे मोहब्ब्त इसलिए बरकरार है ,
क्योकि एक तरफा प्यार अभी भी वफ़ादार है
................... ❤️.......................
ढूँड़ किताब-ऐ-इश्क़ में फ़तवा क़ाज़ी ..!
जो छोड़ जाए उसकी याद में जिया कैसे जाए
................... ❤️.......................
माना की तुम्हें, Dp, Story Aur Status में नहीं लगा सकते..
पर यक़ीन मानो तुम्हें जहां भी रखा है बहुत महफ़ूज़ रखा है ..!!
emotional sad shayari
................... ❤️.......................
तितली का इल्ज़ाम है कि मैं फूल का कातिल हूं.
मैंने गुलाब को किताब में दबा के मारा है!!!.
................... ❤️.......................
यकीन माँग रहा है वो शख्स मुझ से...
जो कभी खुद यकीन के काबिल नहीं
................... ❤️.......................
मेरी तमाम उलझने,
सुलझ जाती हैं...!!
-----★-----
जब तेरी उँगलियाँ,
मेरी उँगलियों में,
उलझ जाती हैं...!!
................... ❤️.......................
याद आयेगी हमारी तो,..
बीते कल की, किताब पलट लेना..!!
★•-•-•-•-•-•★
यूँ ही किसी पन्ने पर,
मुस्कराते हुए,
हम मिल जायेंगे।।
................... ❤️.......................
जिंदगी आ बैठ ज़रा बात तो सुन
मुहब्बत कर बैठा हूँ , कोई मशवरा तो दे ..
................... ❤️.......................
ख़ामोशी मेरा मिजाज़ भी तो हो सकता है
तुमने क्यूँ समझ लिया मेरा ग़ुरूर इसे ..
................... ❤️.......................
उसके घर के मसले हल न हो सके
वरना उसका हाथ मांगने मैं ज़रूर जाता ..
................... ❤️.......................
ना जाने कैसी मोहब्बत थी मुझे उससे
उसने मुझे एक पल मे रोना सिखा दिया
................... ❤️.......................
लोग मेरी शायरी सुन कर रोते है
अफसोस , मैने वो दिन गुजारे है ..
................... ❤️.......................
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं..!!
................... ❤️.......................
अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की आजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर,
तकदीर बदल जायेगी अपने आप,
मुस्कुराना सीख वजह तलाश न कर,
................... ❤️.......................
कर के बैजैन मुझे
फिर मेरा हाल ना पूछा..
उसने नज़रें फेर ली
मैंने भी सवाल ना पूछा..!!
#love shayari #sad shayari #attitudeshayari
#shayariinhindi #romanticshayari
#hindishayari #dostishayari
#loveshayariinhindi
#emotionalsadshayari.
0 Comments