मोहब्बत शायरी
Shayari100.com is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari, Twitter
Hindi Love Shayari 2022
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
वो जो सर झुकाए बैठे हैं, हमारा दिल चुराए बैठे हैं...
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं......
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
माना आज उन्हें हमारा कोई खयाल नहीं जवाब
देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं पूछो
उनके दिल से क्या हम उनके यार नहीं क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
बहुत मिलेंगे यहाँ ज़माने में तुझे चाहने वालें कोई मुझ सा
अगर मिलें तो मुझे खबर करना || मुझे खबर है ये कि तू
चेहरों को पढ़ा करता है । कोई कभी दिल तेरा पढ़े तो
मुझे खबर करना ।। जब कभी नम जाएं बेतरह तेरे ग़म
के बिस्तरे । कोई एक आह भर करे तो मुझे खबर करना ||
मुझे निभा न निभा तू कोई अफसोस अब नही |
फ़ना तुझपे कोई ज़िंदगी करे तो मुझे खबर करना ।।
दिल के सौदों में कभी शर्तों को नही देखा जाता ।
कोई मिटाकर हस्ती दर रोशन तेरा करे तो मुझे खबर करना ॥
एक मुद्दत से खुद में जिया है मैंने तुझको सनम |
कोई और तुझमें जब धड़क उठे तो मुझे खबर करना ॥
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींदों में
ख्वाब उनका था कितना प्यार करते हो जब
हमने पूछा मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
चलो मैं मानती हूँ
कि मेरी आँखें नहीं है झील - सी गहरी...!!
मगर मेरे हृदय में
समंदर से कहीं अधिक प्रेम है तुम्हारे लिए...!!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
मेरे दिल के फूल पर बैठकर तू गीत प्यार के गुनगुनाती है,
जहां तक नजर जाती है बस तू नजर आती है, तेरी
खूबसूरती बयां करूं किन शब्दों में, पिंक सूट मै कभी तितली तो कभी परी नजर आती है,
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
कभी कभी वही इंसान आपको रूला कर रख देता है
जिसकी खुशी के लिए आप कुछ भी कर सकते है
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
कुछ अजीब सा चल रहा है '!!
ये वक़्त का सफर,
एक गहरी सी ख़ामोशी है खुद के ही अंदर !
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
काश की कभी तुम और मैं एक साथ खड़े हों और
फ़क़ीर आकर कहे, अल्लाह तुम्हारी जोड़ी सलामत रखे..!!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
Romantic Shayari2022
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हे तुफानी में साहिल
बड़ी मुश्किल से मिलते हैं यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सोने से पहले एक बार अपने दिल की अदालत में
जरूर जाया करो, सुना है वहां कभी गलत फैसले नहीं होते..!!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ,
क्या बसा है जो मुझे बसने नहीं देता ।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सब कुछ मिला मुझे
उसके हिस्से का दुःख दर्द आँसू सब कुछ बस वो शख्स नही मिला
मुझे जिसका ये सब कुछ मिला मुझे
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
माना कि कभी दिल की बात ना बताओगे, पर आँखों
में जो है वो कैसे छुपाओगे, वादा रहा ये हमारा तुमसे,
जब भी दिल में झाकोगे हमारी तस्वीर पाओंगे.
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
कमज़ोर वक़्त होता है व्यक्ति नही माना कि
आज तकलीफ़े बङी है पर कल क़ामयाबी भी बड़ी होगी।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
वक़्त जादूगर है..
मैंने उसकी जादूगरी को देखा है।
वो बच्चे जिन्हें माँ बाप ने कल लोरी सुनायी थी,
उन्हीं बच्चों को आज उनपर गरजते देखा है।
थे जो कल किसी के हमसफ़र, आज उन्हीं को
किसी और के साथ सफ़र करते देखा है।
खुशीयों और ग़मों को भी अपने ठिकानों की अदला-बदली
करते देखा है, हाँ! मैंने जिंदगी को अपना पता बदलते देखा है।
अपनों को पराया और परायों को अपना कर जाने
वाले, वक़्त के इस हसीं सितम को देखा है।
चेहरे पर मुखौटा लगाए लोगों को, ग़मों की हँसी हँसते हुए देखा है।
फुटपाथ को घर और घर को मकान बनते देखा है,
ये मैंने जिंदगी को थोड़े करीब से जीकर देखा है।
लम्हों में सदियाँ और सदियों को लम्हों में बदलते
देखा है। मैंने वक़्त की इस चाल को भी देखा है।
तजुबों का उम्र से कोई लेना देना नहीं,
ठोकरों में तजुबों का मिलना देखा है।
मैंने वक़्त को बदलते देखा है।
वक़्त जादूगर है... मैंने उसकी जादूगरी को देखा है।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
दिल को था आपका बेसबरी से इंतजार पलके भी थी
आपकी एक झलक को बेकरार आपके आने से आयी है
कुछ ऐसी बहार कि दिल बस माँगे आप के लिये खुशियाँ बेशुमार
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुख नही
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
कभी कभी यूँ भी होता है
कभी कभी यूँ भी होता है, बिन बात के भी दिल रोता है।
आँखों मे हो कितनी भी नमी, होठों को फिर भी हसना होता है।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं दूर
वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं मालूम है अब भी वो
प्यार करते हैं मुझसे वो थोड़ा सा जिद्दी है, मगर बेवफा नहीं
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने तुम्हारी रूह को
अपने दिल में या मैंने दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो
जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
माना की मैं ख़ास नहीं हूं। लेकिन मेरी यादें एक दिन तुम्हे.. रुलायेंगी जरूर...!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं सकता.....
दिल दर्द से फटा जा रहा है इससे.. ज्यादा बता नहीं सकता..
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
ख़्वाहिश यही है कि सिर्फ़ मेरी निगाहों में रहो तुम,
ग़ैर की नज़रों में तुम्हारा आना भी हमें गवारा नहीं।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
दीवाने शायरी
किसी की याद में बार बार रोने से, दिल का दर्द कम नही
होता, प्यार तो तकदीर में लिखा होता हैं, तड़पने से कोई अपना नही होता ...
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया दिल को सुकून
आँख का तारा का • बना लिया अब तुम साथ दो या ना
दो तुम्हारी मर्जी हम ने तो तुम्हें जिन्दगी का सहारा बना लिया
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत
अपनी, फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
बात करू तो बहस,चुप रहूँ तो घमंड,
आज कल हमारी जिंदगी कुछ एसी चल रही है...!!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
"कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं,
उन्हें कितना भी सजा लो पर कभी अपने नहीं होते...
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
इश्क है.... या इबादत...
अब कुछ समझ नहीं आता एक खूबसूरत
ख्याल हो तुम .जो दिल से... नहीं जाता..!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
दर्द हैं दिल में पर एहसास नहीं होता, रोता हैं दिल जब वो
पास नहीं होता,बर्बाद हो गए उसके प्यार में और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता !
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
दिल के पास आपका घर बना लिया, ख्वाबों में आपको
बसा लिया, पूछो कितना चाहते हैं आपको, आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया !
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
ही जाऊ "तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं
तुम हो जाओ नाराज" फिर शिकायत" किससे करूं
इस "दिल" में कुछ भी नहीं तुम्हारी " चाहतों " के सिवा अगर तुम्हें ही भूला " दूं तो फिर"
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
तकलीफ़ में जरूर है हम मगर,
किसी को परेशान करना अच्छा नहीं लगता हालात बुरे जरूर है मगर,
किसी को बताना अच्छा नहीं लगता रोते हैं अकेले में हम
भी क्योंकि, किसी को आंसू दिखाना अच्छा नहीं लगता
अकेले जरूर है हम मगर किसी को, अकेलेपन का
एहसास दिलाना अच्छा नहीं लगता चोट दिल पर जरूर
लगी है मगर, किसी को घाव दिखाना अच्छा नहीं लगता।
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
पूरी दुनिया से लड़ने वाली औरत सिर्फ उस मर्द से
हार जाती है जिस से वो दिल से प्रेम करती है...
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
कमाल है ना...
आँखे तालाब नहीं, फिर भी भर आती हैं दिल कांच नहीं,
फिर भी टूट जाता है और इंसान मौसम नहीं, फिर भी बदल जाता है..!!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे,
तुम्हारी एक झलक देखने को तरस रहा ये दिल मेरा!
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
प्यार दिल से हुआ है तो हाथों पर नाम लिखने
की क्या जरूरत है और अगर प्यार एक से हुआ है तो
लाखों को देखने की क्या जरूरत है
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
बेनाम मोहब्बत
दिल में दबा रखी है तेरी चाहत सपनों में सजा रखी है
ये दुनियाँ बदले पर तुम ना बदलना ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है
︶꒦꒷♡꒷꒦︶
||
0 Comments