Bast 50 Love Sad Heartbreak Quotes Shayari || लव सैड हार्टब्रेक शायरी ||

  Love Sad Heartbreak Shayari in Hindi

Shayari100 is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari, Twitter

 

Shayari100 is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari, Twitter


Heartbreak Quotes in Hindi

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


न वो आ सके न हम कभी जा सके,

न दर्द दिल का किसी को सुना सके,

बस बैठे है यादों में उनकी,

न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम 

अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो

दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम , 

 कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो...!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


अभी तो साथ चलना है

 समंदर की लहरों में....

किनारे पर ही देखेंगे,

किनारा कौन करता है.


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


हमें उनसे मिलना है लेकिन,

मिलने का बहाना नहीं आता...

कैसे बताए हम उनको कि, 

हमें उनके बिना जीना नहीं आता।♥️


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


इसलिये छुपा रखा हैं तेरा नाम सबसे...

अगर नहींं नीभा पाए इश्क़ तुम, 

तो मेरे दोस्तों में बदनाम न हो।।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,

मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तजुर्बा ये कहता है कि ...

जब कोई पसंद आ जाए तो,

दूसरों से नहीं पूछना चाहिए कि वो कैसा है.


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें....

मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से.


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा है मेरा,

तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा ,

मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लब्जों की नहीं है ,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा !


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती हैं,

चुप कराने के लिए वही चाहिए, जो रुला के गया हो..!!

 

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧

Best Heart Breaking Shayari 

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


उसे रोता देख कर हमारे 

आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,

इश्क़ का तो पता नहीं,

हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


हम सिर्फ तुम्हे बताएंगे हमारी मुहोब्बत की गहराई,

पूरे दुनिया को नही।

क्योंकि हम तुमसे मुहोब्बत करते हैं,

पूरी दुनिया से नही।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


ये मौसम भी कितना प्यारा है,

करती ये हवायें कुछ इशारा है,

ज़रा समझो इनके जज्बातों को,

किसी ने दिल से आपको पुकारा है.. !


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


सफर और भी थे ,और भी है 

मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,

मैं ठहर गया हू तुमपे

मंजील समझ के, एक जमाने से...!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


कभी मसरूफ, कभी बहाने, कभी इतनी मजबूरियां,

तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते..!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे,

मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम..


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


ये आइना क्या देगी तेरी शख्सियत की खबर,

 कभी हमारी निगाहों से देखो कितने लाजवाब हो ''तुम''।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


उसे रोता देख कर हमारे 

आंसु भी ख़ुद बे ख़ुद निकल जाते है,

इश्क़ का तो पता नहीं,

हम उसे दिल ए जहान से चाहते है।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


सफर और भी थे ,और भी है 

मेरे जिन्दगी मे सुहाने से,

मैं ठहर गया हू तुमपे

मंजील समझ के, एक जमाने से...!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


उल्फत की बात है हुज़ूर सलीके से कीजिये,

महज फ़रवरी की दिल्लगी मोहब्बत नहीं हुआ करती...!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧

Sad Heartbreak Quotes Shayari in Hindi

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


रूह से तुम्हें महसूस करें, 

लफ्ज़ों में तुम्हारे खो जाए , 

इश्क का मौसम है,

कहो तो तुम्हारे हो जाऐं…


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


कितना मुश्किल है इस,

अन्दाज में ज़िन्दगी बसर करना...!! 

तुम्ही से फासला रखना और तुम्ही से इश्क़ करना...!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,

रोया ना कर तेरे रोने से मुझे भी दर्द होता है।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


ख़्वाबों में तेरा हाथ पकड़ कर घूमता हूँ,

जब नींद टूटती है तो सबसे पहले अपने हाथ चूमता हूँ।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है...

 मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


आप मेरे थे, आप मेरे हो.

किसी दूसरे को बता कर क्या फ़ायदा...


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तेरी ख़ैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं मे...!! 

मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नहीं फिक्र का भी है...!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


नफ़रत की एक बात बड़ी अच्छी होती हैं कि ..

यह मोहब्बत की तरह कभी झूठी नहीं होती ..!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


काले और गोरे दोनो रंगों पर कहर है,

वो थोड़ी सांवली है मगर जहर है..!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


फिर से तेरी यादों का मेरे दिल में बवंडर हैं...

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसम्बर हैं...


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


हम ना रहे कल तो हमारी यादें वफा करेंगी तुमसे, 

ये ना समझना की तुम्हे चाहा था बस दो दिन के लिए !!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


ख्वाब  कहाँ नजर कहाँ, 

ज़िंदगी  कहाँ बसर  कहाँ,

एक  तेरा  ख्याल  है  बाकी बस 

अब  मुझे  अपनी  खबर  कहाँ !!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


आ देख मेरी आँख के ये भीगे हुए मौसम....

ये किसने कह दिया के तुझे भूल गए हैं हम....

 

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧

लव सैड हार्टब्रेक शायरी 

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


मजबूरियां न सुनाओ तुम,

ये कबूल करो की बेवफा हो..


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


जालिम इश्क़ मोहब्बत भी क्या चीज़ है...

तुझसे बात न हो तो दिल नहीं लगता...

बात हो तो जी नहीं भरता।।।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


सुन लेने से कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,

सुना देने से हम फिर से वही उलझ जाते हैं..!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


यही फितरत है हम इंसानों की....

मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते,

और मिल जाए तो कदर नहीं करते।।।।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम;

जैसे तकदीर में लिखा कोई ख्वाब हो तुम...!!

करके प्यार तुम्हें ये महसूस हुआ;

जैसे सदियों से मेरे साथ हो तुम...!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,

दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,

हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ

कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


मेरी शायरी की छांव में आकर बैठ जाओ,

जो लोग भी मोहब्बत की धूप में जले हो...!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


सुकून जिंदगी का अब पाना चाहती हूं,

तेरे आगोश में खो जाना चाहती_हूं।।

भूल जाना चाहती हूं सब दुनिया को,

शर्म हया का हर बंधन तोड़ जाना चाहती हूं।।

इश्क़ की रस्में कसमें वादे और जुनून,

तुम को पा कर तुम्हारी हो जाना चाहती हूं।।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यू नही..

इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यू नही...


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,

इसका अपना ही एक तराना है,

सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,

पर न जाने क्यों, 

दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


सुबह उठते ही मेरे जिस्म से आ रही थी तेरी ही खुशबू,

शायद रात भर ख्वाब में तूने मुझे सीने से लगाई होगी.!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,

सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,

अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,

तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में !


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧ 

Shayari on Heart Break 

✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे,

ये माना हमने पर..! 

कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मुहब्बत करे,

तो कहना हमें..!!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


ना रात कटती है और ना ही जिंदगी...,

एक शख्स  वक़्त को बहुत धीमा कर गया ...


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


जंग न लग जाये कहीं मोहब्बत को,

रूठने मनाने के सिलसिले जारी रखना...


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


नायाब होते हैं वो मर्द जिनकी किरदार की खुशबू पाकर,

औरत खुद मोहब्बत का इज़हार करती हैं।


✧⋄⋆⋅⋆⋄✧⋄⋆⋅⋆⋄✧


नज़र का नज़र से नज़राना इश्क है 

नज़र का नज़र से नज़र  चुराना इश्क है!

बन्धन में डाल देते हैं अक्सर नज़र के नजारे

नज़र के नज़ारे में नज़र का डूब जाना इश्क है!


|| 

Post a Comment

0 Comments