Romantic Shayari in Hindi WhatsApp Status
WhatsApp status shayari
खुश रहकर गुजारो, तो मस्त है... ज़िन्दगी...
दुखी रहकर गुजारो, तो त्रस्त है... ज़िन्दगी...
तुलना में गुजारो, तो पस्त है... ज़िन्दगी...
इंतज़ार में गुजारो, तो सुस्त है... ज़िन्दगी...
सीखने में गुजारो, तो किताब है... ज़िन्दगी...
दिखावे में गुजारो , तो बर्बाद है... ज़िन्दगी...
मिलती है एक बार, प्यार से...बिताओ ज़िन्दगी...
जन्म तो रोज होते हैं, यादगार... बनाओ ज़िन्दगी...
╔╾─────ლ──────╮
दुनिया सिर्फ नतीज़ों को इनाम...
देती है कोशिशों को नहीं...
गलती कबूल करने और गुनाह...
छोड़ने में कभी देर ना करें...
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा...
वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...
╔╾─────ლ──────╮
बहुत मुश्किल नहीं ज़िंदगी की...सच्चाई समझना...
जिस तराज़ू पर दूसरों को तौल... के देखते हो...
उस पर कभी ख़ुद बैठ के देखो...
हर किसी पर यकीन ना करें..
क्योंकि 'नमक और शक्कर' का...
रंग एक जैसा होता है...
╔╾─────ლ──────╮
Romantic Shayari 💘 WhatsApp Status
किताबों की "अहमियत" अपनी... जगह है जनाब...
सबक वही याद रहता है जो...
वक्त और लोग सिखाते हैं...
चरित्र अगर कपड़ो से तय होता...
तो "कपड़ो की दुकान" मंदिर... कहलाती...
╔╾─────ლ──────╮
वह इंसान जो दूसरों से पहले खुद की सोचता है,
वह स्वार्थी ही हों ऐसा जरूरी नहीं,
हर किसी को खुद के बारे में सोचने का अधिकार है, और सोचना ही चाहिए
क्योंकि, कोई इंसान खुद के बारे में तब ही सोचता है
जब वह दूसरों की भलाई चाहकर बुरी तरह HURT हुआ हों।
╔╾─────ლ──────╮
मुझे मोहब्बत के लिए कोई और नहीं चाहिए ..
तुझ जैसा ना तुझ से बेहतर कोई और चाहिए ..
और ये जुल्फे जो तेरी खूबसूरती को और बढ़ाती है ..
मुझे इन जुल्फों में मेरे हाथ के सिवा कोई हाथ नही चाहिए ..।। अज्ञात
╔╾─────ლ──────╮
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
╔╾─────ლ──────╮
Hindi WhatsApp Love status shayari
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।
╔╾─────ლ──────╮
जन्म-जन्म जो साथ निभाए
तुम ऐसा बंधन बंध जाओ
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
╔╾─────ლ──────╮
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
╔╾─────ლ──────╮
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
╔╾─────ლ──────╮
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
╔╾─────ლ──────╮
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
╔╾─────ლ──────╮
shayari status Love Friendship
तुम मुझ में खामियां तलाश कर, मुझसे दूरियां बनाते जाओ!!
मैं तुम्हारी इसी फितरत से, तो तुम्हारे करीब आया हूँ!!
╔╾─────ლ──────╮
रूहानी इश्क होता है जब , जिस्म की प्यास नहीं होती .,
हवा का रंग नहीं होता , इश्क की जात नहीं होती .....
╔╾─────ლ──────╮
वो कहते है मेरे पास रहो,
आस पास रहो, मेरे इश्क़ मे दिन रात रहो
मतलब साहब बरबाद थे बरबाद हो बरबाद रहो।
╔╾─────ლ──────╮
हँसते हुए चेहरों को ग़मों से आजाद ना समझो,
मुस्कुराहट की पनाहों में हजारों दर्द होते हैं...💔💔
╔╾─────ლ──────╮
हर रात को रोते हुए सो जाना
सुबह उठ के सबके सामने मुस्कुराना भी आसान काम थोड़ी है
Status Shayari in Hindi
╔╾─────ლ──────╮
ना साथ है किसी का ,ना सहारा है कोई ...
ना हम हैं किसी के ,ना हमारा है कोई..🙂🙂
╔╾─────ლ──────╮
मुझे घमंड नही है किसी भी बात का क्यूँकि मैं जानती हूं
की एक रात जिंदगी में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सुबह नही होगी .....
╔╾─────ლ──────╮
कोई नही जानता कब किसका आखरी
"गुडबाय" हो। इसलिए जो आज आपके
पास है उसके लिए आपको
शुक्रगुजार होना चाहिए।
╔╾─────ლ──────╮
पता नहीं फिल्मों में टकराने से प्यार कैसे हो जाता है ?? 😏
कल मैं भी टकराया queen of heart से
तो बोली " तोर अँखियाँ फुटल बा का रे "🥺
╔╾─────ლ──────╮
आसान नहीं होता प्रतिभाशाली स्त्री से प्रेम करना
क्योंकि उसे पसंद नहीं होती जी हुज़ूरी
झुकती नहीं वो कभी
जब तक न हो रिश्तों में प्रेम की भावना।
वो नहीं जानती
स्वांग की चाशनी में डुबोकर अपनी बात मनवाना
वो तो जानती है बेबाकी से सच बोलना।
फ़िजूल की बहस में पड़ना उसकी आदतों में शुमार नहीं.....🤗
╔╾─────ლ──────╮
0 Comments