Motivational Shayari
━━━━✧❂✧━━━━
मिट्टी की खुशबू में जीने की आदत हैं दवाइयों की बदबु में जी नही पाऊंगा
━━━━✧❂✧━━━━
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
━━━━✧❂✧━━━━
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।
वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगता है..!
━━━━✧❂✧━━━━
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं
वो ही इस संसार को बदलता हैं
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।
━━━━✧❂✧━━━━
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं..!
━━━━✧❂✧━━━━
"बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.."
━━━━✧❂✧━━━━
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!
━━━━✧❂✧━━━━
कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।
🌺🌸 🌸🌺
━━━━✧❂✧━━━━
जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं…!
━━━━✧❂✧━━━━
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है..!
━━━━✧❂✧━━━━
ज़िन्दगी में हमेशा
एक बात ध्यान रखना
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बंद करो
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन में "तकलीफ़"
उसी को आती है,
जो हमेशा "जवाबदारी"
उठाने को तैयार रहते हैं।
और जवाबदारी लेने वाले
कभी हारते नही है,
या तो वो "जीतते" है,
या फिर वो "सिखते" है।
अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देतीं हैं :
हिम्मत से हारना पर
हिम्मत कभी ना हारना।।
━━━━✧❂✧━━━━
*हर पल मुस्कुराओ,बड़ी“खास” है जिंदगी…!*
*क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी “आस”*
*है जिंदगी… !*
*ना शिकायत करो .ना कभी*
*उदास हो.*
*जिंदा दिल से जीने का “अहसास”*
*है जिंदगी…..!!*
0 Comments