Hindi mein paheliyan | हिंदी पहेलियाँ

 Hindi mein paheliyan

Shayari100 is an online portal where we provide you latest Hindi Shayari, Poems, Quotes, Love Shayari, Greetings Shayari, Messages Shayari, Status Shayari, SMS Shayari, WhatsApp Shayari, Facebook Shayari, Twitter

 
Hindi mein paheliyan | हिंदी पहेलियाँ



 

 गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं ।

 पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥

Answer गुब्बारा



ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल ।

वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥

Answer: मेंढक

 



तीन अक्षर का मेरा नाम ।

उल्टा सीधा एक समान ॥

Answer: जहाज

 



1 लाल डिबिया में हैं पीले खाने ।

खानों में  मोती के दाने ॥  

Answer: अनार

 



जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे ।

 मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥

 Answer: पेड़  



श्रेष्ठ हिंदी पहेलियाँ | Bast Hindi paheliyan

 


 धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह ।

जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए ॥

Answer: विद्या 

 

चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ॥
 

Answer: मोमबत्ती



फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई । तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ॥
Answer: गुलाबजामुन

हिंदी पहेली


जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँच लटका । 

पी लो पानी है मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा ॥
 

Answer: नारियल



लाल हूँ, खाती हूँ मैं सूखी घास ।
पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास ॥
 

Answer: आग 



सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ ॥
 

Answer: मूली


चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम ।
 शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार ॥
 

Answer: फुलझड़ी


कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ ।
रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम, कोई बताए मेरी नाम ॥
 

Answer : ताला


आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ ।
 अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ॥
 

Answer : संगीत

 


मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान ।
कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान ॥
 

Answer : वायु




पहेली  3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी?
 

Answer : 300 क्योंकि एक मुर्गी एक दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं।




दिमागी पहेली : एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियां दी,
और हर आधे घंटें में एक गोली खाने को कहा, तो बताओ
3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा?
 

Answer :1 घंटा
 

 

 एक टेबल पर, प्लेट में 2 सेब हैं,
 उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, कैसे खायेंगे सेब कटना नहीं चाहिए।


Answer: तीनो एक-एक सेब खायेंगे क्योंकि एक सेब टेबल पर और 2 प्लेट में हैं।

 

 

2 बेटे और 2 बाप सर्कस देखने गए,
उनके पास केवल 3 टिकट थे, फिर भी सबने सर्कस देखी बताओ कैसे?
Answer: क्योंकि वो 3 ही थे, दादा, पिता और बेटा।


Pahelian with answer 

 यदि 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
Answer: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं तो
 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खायेंगे।

 

 ऐसी कौन-सी चीज हैं जो ठंड में भी पिघलती हैं?
 

Answer: मोमबत्ती


Mind quiz Paheli

 ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?
 

Answer: प्यास


 मान लीजिये आप, बस में १० सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।
पहले स्टेंड पर 2 उतरी और 4 चढ़ी, दुसरे स्टेंड पर 5 उतरी और 2 चढ़ी, अगले स्टेंड पर 2 उतरी और 3 चढ़ी।
अब यह बताओ कि, बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
 

Answer: 11 (10 सवारी और एक आप)





Brain Riddles

Maths Puzzles with Answer 


1 + 4  = 5
2 + 5 = 12
3 + 6 = 21
8 + 11 = ?
 

Answer: 40


ऐसी पहलियाँ जो दिमाग की बत्ती जला दें।
आप किसी सवाल का जवाब कभी नहीं दे सकते?
 

Answer: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?


अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं:
विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?
 

Answer: अजय


ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
 

Answer: किताब


एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?
 

Answer: दस्ताना



Hindi mein paheliyan | हिंदी पहेलियाँ




Funny Hindi Paheli 

 

ऐसी कौन-सी चीज हैं जो गोल है लेकिन

गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?

Answer: बल्ब

 

हिंदी पहेलियाँ बच्चों के लिए :

 वो कौनसा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?

 

Answer: अनार (Pomegranate)

 

हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

 

 वो कौन-सा महिना हैं जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं?

Answer: फरवरी

 

Majedar Paheli with Answer 


गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!
 

Answer: दुकानदार



 प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बताओ वो क्या हैं?

 Answer: नारियल (Coconut)


 हरी झंडी, लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।
 

Answer : मिर्ची

 ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।


Answer: केले का पेड़



 ऐसी कौन-सी चीज हैं जो दिन-रात चलती रहती हैं।
 

Answer: नदी




 क्या आप बता सकते हैं।
एक लाठी की सुनो कहानी,
इसमें भरा मीठा पानी।
 

Answer: ? गन्ना (Sugarcane)


 चींटी के दो आगे चींटी, चींटी के दो पीछे चींटी, बोलो कितनी चींटी।
 

Answer: 3



 काली काली माँ, लाल-लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे। बताओ क्या?
 

Answer: ट्रेन



तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कढ़ाई से निकली। बताओ क्या?
 

Answer: समोसा


आगे से गांठ-गठीला, पीछे से वो टेढ़ा, हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझो पहेली मेरी।

 

Answer: बिच्छू
.


 काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं, बल खाती है ढोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं।
 

Answer : चोटी


Funny Paheliyan in Hindi


 ऐसा शब्द लिखिए जिससे फूल मिठाई दोनों बन जाए।

 

Answer :  गुलाबजामुन


एक राज की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।

 

Answer :  बताओ क्या?


हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा, 

धुप में जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुंह लटक जाता।

Answer: बताओ क्या?

 

ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?

 

Answer : गुलाब जामुन.

 

 अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती,

एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?

Answer :  माचिस


वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?

 Answer :  अप्रैल फूल

 

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |

Answer :  सिगरेट

 

ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?

Answer :   मशरूम

 

ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?

Answer :  नक्शा

 

एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता ?

Answer : क्या आप मर गए हैं ?

 

वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं ?

Answer :  धोखा

 

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं ?

Answer :  गोता.

 

ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं ?

Answer : ताश के पत्ते

 

खुद कभी वह कुछ न खाए, लेकिन सब को खूब खिलाए |

Answer : चम्मच


 Hindi Romantic Paheliyan

जब भी आए होश उड़ाए, फिर भी कहते हैं कि आए !

Answer : नींद

 

पंख नहीं पर उड़ती हूँ, हाथ नहीं पर लड़ती हूँ |

Answer : पतंग

 

डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव,

चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव |

 

Answer : रेलगाड़ी

 

कमर पतली है, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने |

Answer : मच्छर.

 

राजा के महल में रानी पचास,

सिर पटके दीवार से, जलकर होए राख |

Answer : माचिस

 

बच्चों ! एक लाठी की सुनो कहानी,

छुपा है जिसमें मीठा – मीठा पानी |

Answer : गन्ना

अगर नाक पर मैं चढ़ जाऊँ, तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊँ |

Answer : चश्मा

 

एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लंबे, दोनों काले |

Answer : परीक्षा

 

मेरे नाम से सब डरते हैं, मेरे लिए परिश्रम करते हैं |

Answer : मूंछें

 

एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी |

Answer : दीपक

 

मैं मरती हूँ, मैं कटती हूँ | पर रोते हो तुम,

 पहचानो कौन हूँ मैं |

Answer : प्याज

 

बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तब नई नवेली |

Answer : पेंसिल

 

काली काली माँ, लाल लाल बच्चे, जहाँ जाए माँ, वहाँ जाए बच्चे |

Answer : ट्रेन

 

आवाज है पर इंसान नहीं, जुबान है पर निशान नहीं |

Answer :  ऑडियो कैसेट

 

हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कालू राम |

Answer : पपीता और बीज

|| 

 

 

Post a Comment

0 Comments