Hindi mein paheliyan
गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं ।
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते ॥
Answer गुब्बारा
ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल ।
वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥
Answer: मेंढक
तीन अक्षर का मेरा नाम ।
उल्टा सीधा एक समान ॥
Answer: जहाज
1 लाल डिबिया में हैं पीले खाने ।
खानों में मोती के दाने ॥
Answer: अनार
जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे ।
मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥Answer: पेड़
श्रेष्ठ हिंदी पहेलियाँ | Bast Hindi paheliyan
धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह ।
जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए ॥
Answer: विद्या
चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी ॥
Answer: मोमबत्ती
फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई । तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ॥
Answer: गुलाबजामुनहिंदी पहेली
जल से भरा एक मटका, जो है सबसे ऊँच लटका ।पी लो पानी है मीठा, ज़रा नहीं है खट्टा ॥
Answer: नारियल
लाल हूँ, खाती हूँ मैं सूखी घास ।
पानी पीकर मर जाऊँ, जल जाए जो आए मेरे पास ॥
Answer: आग
सफेद तन हरी पूंछ, न बुझे तो नानी से पूछ ॥
Answer: मूली
चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम ।
शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार ॥
Answer: फुलझड़ी
कान घुमाए बंद हो जाऊँ, कान घुमाए खुल जाता हूँ ।
रखता हूँ मैं घर का ख्याल, आता हूँ मैं सब के काम, कोई बताए मेरी नाम ॥
Answer : ताला
आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ ।
अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ॥
Answer : संगीत
मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान ।
कोई अलग न रहता मुझसे, बच्चा, बूढ़ा और जवान ॥
Answer : वायु
पहेली 3 मुर्गी 3 दिन में 3 अंडे देती हैं तो 300 मुर्गी 3 दिन में कितने अंडे देंगी?
Answer : 300 क्योंकि एक मुर्गी एक दिन में केवल एक ही अंडा देती हैं।
दिमागी पहेली : एक डॉक्टर ने आपको 3 गोलियां दी,
और हर आधे घंटें में एक गोली खाने को कहा, तो बताओ
3 गोलियां खाने में आपको कितना समय लगेगा?
Answer :1 घंटा
एक टेबल पर, प्लेट में 2 सेब हैं,
उसे खाने वाले 3 आदमी हैं, कैसे खायेंगे सेब कटना नहीं चाहिए।
Answer: तीनो एक-एक सेब खायेंगे क्योंकि एक सेब टेबल पर और 2 प्लेट में हैं।
2 बेटे और 2 बाप सर्कस देखने गए,
उनके पास केवल 3 टिकट थे, फिर भी सबने सर्कस देखी बताओ कैसे?
Answer: क्योंकि वो 3 ही थे, दादा, पिता और बेटा।Pahelian with answer
यदि 5 खरगोश 5 मिनट में, 5 सेब खाते हैं तो 10 खरगोश 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
Answer: 20 सेब, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता हैं तो
10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खायेंगे।
ऐसी कौन-सी चीज हैं जो ठंड में भी पिघलती हैं?
Answer: मोमबत्ती
Mind quiz Paheli
ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती हैं?
Answer: प्यास
मान लीजिये आप, बस में १० सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।
पहले स्टेंड पर 2 उतरी और 4 चढ़ी, दुसरे स्टेंड पर 5 उतरी और 2 चढ़ी, अगले स्टेंड पर 2 उतरी और 3 चढ़ी।
अब यह बताओ कि, बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
Answer: 11 (10 सवारी और एक आप)
Brain Riddles
Maths Puzzles with Answer
1 + 4 = 5
2 + 5 = 12
3 + 6 = 21
8 + 11 = ?
Answer: 40
ऐसी पहलियाँ जो दिमाग की बत्ती जला दें।
आप किसी सवाल का जवाब कभी नहीं दे सकते?
Answer: क्या आप अभी तक सो रहे हैं?
अजय के माता-पिता के तीन बेटे हैं:
विजय, विशाल और तीसरे बेटे का क्या नाम हैं?
Answer: अजय
ऐसा कौन हैं जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलता नहीं?
Answer: किताब
एक अंगूठा और चार अंगुलियाँ लेकिन हाथ नहीं हैं, बताओ क्या हैं?
Answer: दस्ताना
Funny Hindi Paheli
ऐसी कौन-सी चीज हैं जो गोल है लेकिन
गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?
Answer: बल्ब
हिंदी पहेलियाँ बच्चों के लिए :
वो कौनसा फल है जिसके पेट में दांत होते हैं?
Answer: अनार (Pomegranate)
हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
वो कौन-सा महिना हैं जिसमें लोग सबसे कम सोते हैं?
Answer: फरवरी
Majedar Paheli with Answer
गाय दूध देती है, मुर्गी अंडा देती है, ऐसा कौन है जो दूध, अंडा दोनों देता हैं। बताओ!
Answer: दुकानदार
प्यास लगे तो पी सकते हैं, भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं। बताओ वो क्या हैं?Answer: नारियल (Coconut)
हरी झंडी, लाल कमान, तोबा तोबा करे इंसान।
Answer : मिर्ची
ऐसा कौन-सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते।
Answer: केले का पेड़
ऐसी कौन-सी चीज हैं जो दिन-रात चलती रहती हैं।
Answer: नदी
क्या आप बता सकते हैं।
एक लाठी की सुनो कहानी,
इसमें भरा मीठा पानी।
Answer: ? गन्ना (Sugarcane)
चींटी के दो आगे चींटी, चींटी के दो पीछे चींटी, बोलो कितनी चींटी।
Answer: 3
काली काली माँ, लाल-लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर जाए बच्चे। बताओ क्या?
Answer: ट्रेन
तीन पैरों वाली तितली, नहा धो कर कढ़ाई से निकली। बताओ क्या?
Answer: समोसा
आगे से गांठ-गठीला, पीछे से वो टेढ़ा, हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझो पहेली मेरी।
Answer: बिच्छू
.
काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं, बल खाती है ढोर नहीं, बांधते है पर डोर नहीं।
Answer : चोटी
Funny Paheliyan in Hindi
ऐसा शब्द लिखिए जिससे फूल मिठाई दोनों बन जाए।
Answer : गुलाबजामुन
एक राज की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी।
Answer : बताओ क्या?
हमने देखा अजीब बंदा, सूरज के सामने रहता ठंडा,
धुप में जरा नहीं घबराता, न देखे सूरज मुंह लटक जाता।
Answer: बताओ क्या?
ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए ?
Answer : गुलाब जामुन.
अगर आप अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती,
एक लालटेन और एक दीया के साथ हैं तो सबसे पहले आप क्या जलाएँगे ?
Answer : माचिस
वह कौन – सा फूल है, जिसके पास कोई रंग और महक नहीं है ?
Answer : अप्रैल फूल
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |
Answer : सिगरेट
ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा तो बताओ क्या ?
Answer : मशरूम
ऐसी कौन – सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं ?
Answer : नक्शा
एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हाँ में नहीं दे सकता ?
Answer : क्या आप मर गए हैं ?
वह क्या है, जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं मगर फिर भी खाते हैं ?
Answer : धोखा
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं ?
Answer : गोता.
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे लोग काटते हैं, पीसते हैं और बाँटते हैं मगर खाते नहीं हैं ?
Answer : ताश के पत्ते
खुद कभी वह कुछ न खाए, लेकिन सब को खूब खिलाए |
Answer : चम्मच
Hindi Romantic Paheliyan
जब भी आए होश उड़ाए, फिर भी कहते हैं कि आए !
Answer : नींद
पंख नहीं पर उड़ती हूँ, हाथ नहीं पर लड़ती हूँ |
Answer : पतंग
डब्बे पर डब्बा, डब्बे का गाँव,
चलती फिरती बस्ती है, लोहे के पाँव |
Answer : रेलगाड़ी
कमर पतली है, पैर सुहाने, कहीं गए होंगे बीन बजाने |
Answer : मच्छर.
राजा के महल में रानी पचास,
सिर पटके दीवार से, जलकर होए राख |
Answer : माचिस
बच्चों ! एक लाठी की सुनो कहानी,
छुपा है जिसमें मीठा – मीठा पानी |
Answer : गन्ना
अगर नाक पर मैं चढ़ जाऊँ, तो कान पकड़कर खूब पढ़ाऊँ |
Answer : चश्मा
एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लंबे, दोनों काले |
Answer : परीक्षा
मेरे नाम से सब डरते हैं, मेरे लिए परिश्रम करते हैं |
Answer : मूंछें
एक राजा की अनोखी रानी, दुम के सहारे पीती पानी |
Answer : दीपक
मैं मरती हूँ, मैं कटती हूँ | पर रोते हो तुम,
पहचानो कौन हूँ मैं |
Answer : प्याज
बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तब नई नवेली |
Answer : पेंसिल
काली काली माँ, लाल लाल बच्चे, जहाँ जाए माँ, वहाँ जाए बच्चे |
Answer : ट्रेन
आवाज है पर इंसान नहीं, जुबान है पर निशान नहीं |
Answer : ऑडियो कैसेट
हरी डिब्बी, पीला मकान, उसमें बैठे कालू राम |
Answer : पपीता और बीज
||
0 Comments