Best Dosti Shayari In Hindi
दुआ करते हैं हम सर झुका के,आप अपनी मंज़िल को पाए,अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,तो रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए.
![]() |
Dosti Shayari |
फूलो से क्या दोस्ती करते हो,फूल तो मुरझा जाते है
,अगर दोस्ती करनी है तो कॅंटो से करो,क्यूकी वो चुभ कर भी याद आते है.
━━━━✧❂✧━━━━
"वक्त के पन्ने पलटकर,
फ़िर वो हसीं लम्हे जीने को दिल चाहता है,
कभी मुशाकराते थे सभी दोस्त मिलकर,
अब उन्हें साथ देखने को दिल तरस जाता है."
━━━━✧❂✧━━━━
"हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती."
━━━━✧❂✧━━━━
"कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं."
![]() |
Dosti Shayari |
दिलों को खरीदने वाले हजार मिल जाएंगे तुमको
दगा देने वाले बार-बार मिल जाएंगे मिलेगा न तुमको
हम जैसा कोई मिलने को दोस्त बेशुमार मिल जाएंगे !!
━━━━✧❂✧━━━━
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का ये
━━━━✧❂✧━━━━
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का ये
रिश्ता हमेशा बरकरार रखना बिछड़ जाएं कभी आपसे हम आंखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना !!
━━━━✧❂✧━━━━
━━━━✧❂✧━━━━
हम खुद को भूल जांए तो कोई गम नहीं आपको अगर भूल जांए वो हम नहीं चाहते हैं हम दोस्तों को जान से भी ज्यादा उनके लिए अपनी जान भी चली जांए तो कोई गम नहीं !!
━━━━✧❂✧━━━━
"आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी."
━━━━✧❂✧━━━━
"आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी."
━━━━✧❂✧━━━━
"दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम."
━━━━✧❂✧━━━━
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम."
![]() |
Friendship Shayari |
"सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."
Friendship Shayari In Hindi
मांगी थी मौत तो जिंदगी दे दी अंधेरों में भी रोशनी दे दी खुदा से पूछा क्या तोहफा है मेरे लिए तो उसने हमें आपकी दोस्ती दे दी !!
━━━━✧❂✧━━━━
हमें आपकी जान नहीं सिर्फ साथ चाहिए सच्ची दोस्ती का सिर्फ एहसास चाहिए जान तो दोस्त एक पल में दी जा सकती है पर हमें आपकी दोस्ती आखरी सांस तक चाहिए !!
━━━━✧❂✧━━━━
हमारी गलतियों को भुलाते रहना कि जिंदगी भर दोस्ती निभाते रहना अगर हम न चल सके आपके साथ तो आप ही कदम से कदम मिलाते रहना !!
━━━━✧❂✧━━━━
हमारी मोहब्बत के सारे एहसास ले लो दिल से प्यार के सारे जज्बात ले लो नहीं छोड़ेगे तूफान में भी अकेले तूझे इस दोस्त की दोस्ती का चाहे इम्तेहान ले लो !!
━━━━✧❂✧━━━━
━━━━✧❂✧━━━━
"सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो."
"हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते."
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो."
![]() |
Dosti Shayari |
"हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते."
━━━━✧❂✧━━━━
"तन्हाईयां जाने लगी जिंदगी मुस्कुराने लगी,
ना दिन का पता है ना रात का पता.
आप की दोस्ती की खुशबू हमे महकाने लगी,
एक पल तो करीब आ जाओ धड़कन भी आवाज़ लगाने लगी.. "
━━━━✧❂✧━━━━
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर."
━━━━✧❂✧━━━━
"दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना."
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर."
━━━━✧❂✧━━━━
"दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना."
━━━━✧❂✧━━━━
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए दोस्ती मिलती नहीं बिखर जाने के लिए दोस्ती हमसे रहो तू खुश रहोगे इतना वक्त मिलेगा नहीं आंसू बहाने के लिए !!
दोस्ती होती नहीं भूल जाने के लिए दोस्ती मिलती नहीं बिखर जाने के लिए दोस्ती हमसे रहो तू खुश रहोगे इतना वक्त मिलेगा नहीं आंसू बहाने के लिए !!
━━━━✧❂✧━━━━
होठों पर उल्फत के फसाने नहीं आते जो बीत गए फिर वो जमाने नहीं आते दोस्त ही होते है दोस्त के हमदर्द कोई फरिश्ते यहां साथ निभाने नहीं आते !!
━━━━✧❂✧━━━━
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा शाम को पी सुबह उतर जाएंगी अरे दो बूंद दोस्ती के पी ले जिंदगी सारी नशे में कट जाएंगी !!
━━━━✧❂✧━━━━
"काश कुछ ऐसा हो जाये, SMS इन्कमिंग भी चार्जेबल हो जाये, मेरे दोस्त चिल्ला-चिल्ला कर मुझे मनाकरें,
और मुझे उनकी जेब ढीली करने में मज़ा आ जाये।"
![]() |
Friendship Shayari |
"कंजूसों की जिंदगी क्या जीना, कभी हमारी तरह भी जिया करो, रोज मेरे SMS पढ़ कर शरम नहीं आती,
कभी खुद भी SMS किया करो."
━━━━✧❂✧━━━━
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाएँ चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ !!
━━━━✧❂✧━━━━
Dosti Shayari In Hindi , Shayari For Dosti In Hindi
━━━━✧❂✧━━━━
शायद फुरसत नहीं रूठने मनाने की निगाहें बदल गई अपने और बेगाने की तुम ना छोड़ना हाथ दोस्ती का वरना तमन्ना न रहेगी दोस्त बनाने की !!
━━━━✧❂✧━━━━
"इश्क के सहारे जिया नहीं करते, गम के प्यालों को पिया नहीं करते, कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे,
जिनको परेशान न करो तो वो याद ही किया नहीं करते."
━━━━✧❂✧━━━━
"न मोह न माया है,आलस तुम्हीं को आया है, हमें भी मैसेज करके देख लो,
नोकिया ने मोबाइल सिर्फ तुम्हारी गर्लफ्रैंड के लिये नहीं बनाया है."
━━━━✧❂✧━━━━
कोई दोस्त ऐसा बनाया जाए जिस के आंसू पलकों में छुपाया जाएँ रहे उस का मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की अगर वो रहे उदास तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए !!
━━━━✧❂✧━━━━
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर बाते रह जाती है कहानी बनकर पर दोस्त हंमेशा साथ रहते है कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर !!
━━━━✧❂✧━━━━
तुजे अपना मुकद्दर बताते है हम खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम दोस्ती का रिश्ता तोड मत देना इस रिश्ते के दम पर ही तो मुस्कुराते है हम !!
━━━━✧❂✧━━━━
"दोस्ती चीज नहीं जताने की, हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की, हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की."
━━━━✧❂✧━━━━
"कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।"
नोकिया ने मोबाइल सिर्फ तुम्हारी गर्लफ्रैंड के लिये नहीं बनाया है."
━━━━✧❂✧━━━━
कोई दोस्त ऐसा बनाया जाए जिस के आंसू पलकों में छुपाया जाएँ रहे उस का मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की अगर वो रहे उदास तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए !!
━━━━✧❂✧━━━━
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर बाते रह जाती है कहानी बनकर पर दोस्त हंमेशा साथ रहते है कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर !!
━━━━✧❂✧━━━━
तुजे अपना मुकद्दर बताते है हम खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम दोस्ती का रिश्ता तोड मत देना इस रिश्ते के दम पर ही तो मुस्कुराते है हम !!
━━━━✧❂✧━━━━
"दोस्ती चीज नहीं जताने की, हमें आदत नहीं किसी को भुलाने की, हम इसलिये आपसे कम बात करते हैं,
की नजर लग जाती है रिश्तों को जमाने की."
━━━━✧❂✧━━━━
"कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।"
━━━━✧❂✧━━━━
0 Comments